रोला छंद मे एक रचना ।

Hathi

                        Hindi sahitya

गांव के लोग वन विभाग के अधिकारी के पास आए अपनी समस्या बताए साहब! गांव में आ गए हैं लगभग बीस हाथी परेशान हैं हम सब गांव वाले परिवार के लोग रिश्तेदार संगी साथी बर्बाद कर रहे हैं गन्ने की फसल! रहर और धान! उजाड़ रहे हैं घर द्वार खिड़की पहुंचा रहे हैं नुकसान! अधिकारी बोले भाई! सरकारी योजना के हिसाब से जितना सहयोग संभव है हम कर रहे हैं भले ले दे के ही सही जितना मिलना चाहिए बीमा की राशि भी उससे ज्यादा भर रहे हैं जन धन का नुकसान हो रहा है लेकिन होनी को कौन टाल सकता है हाथी तो हाथी है किसी गांव में ही घुस जाए तो कौन निकाल सकता है? आप लोग कहते हैं इसके पीछे वन विभाग के लोगों को होश नहीं है लेकिन पंडितों का कहना है इसके पीछे हमारा कोई दोष नहीं है क्योंकि यह सच है कि हाथी की वजह से गांव की जनता चैन से नहीं सो रही है लेकिन इसके पीछे पंडितों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से गणेश जी की पूजा ठीक ढंग से नहीं हो रही है

Comments