- Get link
- X
- Other Apps
#नवगीत
यह लेखन है ,सरस्वती का
महायज्ञ कहलाता है!
इसमें जो आहुति देता
वह लेखक कहलाता है !
अनवरत साधना का पथ है
यह आत्म शांति का पथ है
समता का संदेश विश्व के
घर घर यह पहुंचाता है।
इसमें जो आहुति देता
वह लेखक कहलाता है!
इस राह पर चलने वाले
मीरा भी कहलाते हैं
इसी राह पर चलने वाले
महाप्राण कहे जाते हैं।
इस राह पर चलकर पैसा
नहीं कमाया जाता है !
इसमें जो आहुति देता
वह लेखक कहलाता है।
लिखो लिखो कुछ भी लिखो
इतिहास करेगा विश्लेषण ।
लिखो लिखो कुछ भी लिखो
मेरी हिंदी को करो समर्पण!
भारत माता के चरणों में
हिंदी का मान बढ़ाता है।
इसमें जो आहुति देता
वह लेखक कहलाता है।
भाव यहां तय करते हैं
समृद्ध कौन कहा जाए ।
शिल्प यहाँ तय करते हैं
साधक कितना वो कहलाए ।
यह पावन पथ है जीवन के
सारे कलुष मिटाता है।
इसमें जो आहुति देता
वह लेखक कहलाता है ।
यह पथ है संघर्षों का
दुख चिंतन और अभावों का
यह पथ है मानवता का
संवेदन साम्य प्रवाहों का।
जो जितनी आहुति देता
उतना ही सुख पाता है।
इसमें जो आहुति देता
वह लेखक कहलाता है।
#सुनील_गुप्ता सीतापुर
#सरगुजा_छत्तीसगढ
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment